WEBSTORY
कार्यवाहीउत्तर प्रदेश

बुलडोजर कार्रवाई के बाद कलेजे से चिपकाए अपने किताब लिए दौड़ी बच्ची, वीडियो वायरल के बाद मदद को आगे आये लोग

भावुक होकर बच्ची से मिलने जा रहे लोग खूब कर रहे मदद

अम्बेडकर नगर

यूपी के अंबडेकर नगर से झकझोरने वाला वीडियो वायरल हुआ था जब बच्ची की झोपड़ी पर बुलडोजर कहर बरसा रहा था उसी बीच 6 बर्षीय बच्ची कलेजे से किताबे चिपकाए झोपड़ी से बाहर आती दिखी जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित तौर पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। वहीं, कुछ लोगों ने सरकार पर भी भड़ास निकाला है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची बुलडोजर की कार्रवाई के बीच अपनी झोपड़ी की ओर दौड़ते हुए दिख रही है। बच्ची दौड़कर झोपड़ी की ओर जाती है और अपना किताब लिए जल्दी से दौड़ती हुई बाहर आ जाती है।

20250815_154304

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ वीडियो इसके बाद बच्ची से मिलने का लगा रहा तांता, कर रहे मदद

पढ़ाई और अपने किताबों के प्रति बच्ची के समर्पन के वायरल वीडियो ने इंटरनेट की जनता को झकझोरकर रख दिया है। वीडियो जिसे कई यूजर्स ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है में दिख रहा है कि बुलडोजर संभवतः सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए झुग्गियों को गिरा रहा है
सोशल मीडिया सच में जादू है, यही वो बच्ची है जिसकी कल हाथ में किताबें लिए फोटो वायरल हो रही थी। आज इस बच्ची तक मदद पहुंच गई है। सोशल मीडिया की वजह से ही इस बच्ची की मदद के लिए कई हाथ बड़े हैं और इसकी पढ़ाई का इंतजाम भी हुआ है। दिलचस्प ये है कि बच्ची अफसर ही बनना चाहती है।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0