चौरसिया समाज ने धूमधाम से मनाई बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि
चौरसिया समाज ने धूमधाम से मनाई बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि

महराजगंज,
चौरसिया समाज ने रविवार को बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का आयोजन महराजगंज के एक विद्यालय परिसर में किया गया, जहां समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि गंगा सागर चौरसिया रहे। अध्यक्षता रामराज चौरसिया ने की जबकि संचालन महेश चौरसिया ने किया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
संघर्षों और योगदान को किया याद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों की आवाज थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में न्याय, शिक्षा और समान अधिकारों की लड़ाई लड़ी। 18 सितंबर 1995 को उनके निधन के बाद भी उनका अधूरा सपना – समाज के वंचित तबकों को उनकी जनसंख्या के आधार पर न्यायालयों और नौकरियों में प्रतिनिधित्व दिलाना – आज भी समाज के सामने खड़ा है।
वक्ताओं ने बताया कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया लोक अदालत के जनक कहलाते हैं। राज्यसभा सांसद रहते हुए 3 जनवरी 1975 को संविधान में अनुच्छेद 39(A) को जोड़ने का श्रेय उन्हें जाता है, जिसके तहत गरीबों को निशुल्क विधिक सहायता का अधिकार मिला। यही आज की लोक अदालत की नींव बनी।
अंबेडकर के करीबी और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य
बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया का संबंध डॉ. भीमराव अंबेडकर से भी गहरा रहा। दोनों कई बार एक साथ बैठकों में शामिल हुए। वर्ष 1927 में उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए “आदि हिंदू सभा” का गठन किया, जिसे बाद में अंबेडकर की डिप्रेस्ड क्लासेस लीग में विलय कर दिया गया।
29 जनवरी 1953 को बने पहले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (काका कालेकर आयोग) में भी वे सदस्य रहे। सांसद या विधायक न होने के बावजूद उन्हें इस आयोग में मनोनीत किया गया, जो उनके योगदान को दर्शाता है।
बड़ी संख्या में जुटा समाज
पुण्यतिथि कार्यक्रम में अरनहवा के पूर्व प्रधान इंद्रजीत चौरसिया, सिसवा के प्रधान कमलेश वर्मा, ग्राम प्रधान कुंदन चौरसिया, भाजपा जिला महामंत्री संजय वर्मा, पूर्व प्रधान महदेवा राजू वर्मा, शंभूनाथ वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



