छत के ऊपर से निकली हाईबोल्टेज विद्धुत लाइन की चपेट में आने से युबक की हुई मौत, पहले भी हाइबोल्टेज लाइन के करेंट से कट चुका था हाथ,
छत के ऊपर से निकली हाईबोल्टेज विद्धुत लाइन की चपेट में आने से युबक की हुई मौत, पहले भी हाइबोल्टेज लाइन के करेंट से कट चुका था हाथ,

मड़ावरा / ललितपुर
ललितपुर जिले के थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम धवा में 11 हजार हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार के मुखिया की हादसे में मौत होने से घर में मातम का माहौल है।
रविवार की सुबह नवदुर्गा के पहले दिन निर्भान सिंह पुत्र स्व मूलचन्द उम्र 35 वर्ष निवासी थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम धवा दुर्गा मंदिर में जल चढ़ा कर मकान की छत गेहू सुखाने गया तो वहां मकान के छत से चार फीट उचाई से निकल रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गया।
झटका लगने के बाद छत पर गिर गया जिसकी आवाज सुनकर पत्नी विद्या छत पर गयी और अचेत हालात में पड़े अपने पति को देख जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी जिससे आसपास के मोहल्ला वासियो ने आनन फानन में इलाज के लिए समुदायक स्वास्थ केंद्र मड़ावरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मेमो भेज थाना मड़ावरा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस से ग्राम प्रधान और धवा ग्राम वासियो के सामने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया,
परिजनों ने बताया कि म्रतक निर्भान सिंह परिवार परिवारिक स्थिति ठीक नही है, निर्भान के सर से माँ बाप का साया भी बचपन मे उठ जाने के बाद उसके पास थोड़ी सी जमीन है जिससे वह अपने पीछे पत्नी व छोटे छोटे दो बच्चो पालन-पोषण कर रहा था।
म्रतक के छोटे भाई ने बताया कुछ साल पहले उसको हाईवोल्टेज लाइन का करेंट लग जाने से एक हाथ पहले ही कट चुका है औऱ सरीर बुरी तरह झुलस गया है जिसका इलाज परिवार के साथ गाव बालों ने करवा कर मौत के मुँह से बचाया था,
म्रतक के छोटे भाई रामगोपाल का कहना है –
मकानों के छत के ऊपर मात्र चार फिर उचाई से निकले हाई वोल्टेज तारों को हटवाने की मांग को लेकर वे पिछले दस सालों से मांग कर रहे हैं। इस बारे में संबंधित विभाग सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बिजली बिभाग के अधिकारियों ने अगर हम लोगो की सुनवाई कर ली होती तो एक पूरा परिवार अनाथ नही होता, लेकिन प्रशासन व सरकार गहरी नींद में सोया हुआ है।
जिससे गाँव से निकली जर्जर लाइन जो कि हाईवोल्टेज लाइन है औऱ गाव के बीचों बीच से निकली जो कि कई घर के छत दीवाल से सट के निकलने के कारण बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।

रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर
#SamacharTak



