
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
डाला छठ पर्व के अवसर पर मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न चट्टी चौराहो एवं मुख्य सड़कों पर फलों की दुकानें पूरी दुल्हन की तरह सजा दी गई है। फलों के दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने विभिन्न प्रकार के फलों से सजा दी गई है। जहां पर सुबह से खरीदारी करने वाली व्रती महिलाएं अपनी-अपनी पसंद की फलों को खरीदने में पूरी तरह से जुटी हुई है। गुरुवार को संध्या डूबते भगवान देव भास्कर अर्द्ध देखकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने व अपने स्वजनों की सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगेंगी। दुकानदार अपने दुकानों पर मोसम्मी, संतरा, केला, अनार, गन्ना, अननास, रामफल, सीताफल, आलू बोखारा, आदि दर्जनों फलों से फल विक्रेता दुकान को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। कस्बे के विजय स्तंभ चौक, नदी रोड, मुख्य बाजार, शहीद चौक, कैलेंडर तिराहा, चुंगी चौराहा, अतरारी, खैराबाद ,वलीदपुर करहा, बाईपास, आदि जगहों पर विभिन्न प्रकार के फलों से पूरा बाजार सजा हुआ है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



