WEBSTORY
आयोजनखेल

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपना दव आजमाएं

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपना दव आजमाएं

मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

____________________

20250815_154304

 कस्बे के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित गुददर बाबा के पवित्र स्थान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया है । जिसमें आजमगढ़ ,गाजीपुर ,बलिया, मऊ , भलया आदि जगहों से आए लगभग 19 जोड़ी पहलवानों ने अपने अपने दाव आजमाएं। गुददर बाबा की समाधि के स्थान पर एक भव्य मेले का भी आयोजन किया गया । बाबा ने यहां के लोगों की रक्षा के लिए कई वर्षों पूर्व जीवित ही समाधि ले लिए थे। इसके बाद यहां के लोगों ने इनकी समाधि की स्थापना की एवं समाधि के बगल में एक बरगद का वृक्ष लगाया जो आज कई वर्षों से अपने स्थान पर विशाल काया के साथ विराजमान है । तभी से इस स्थान पर हर वर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर एक विशाल दंगल व भव्य मेले का आयोजन किया गया । इस कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड एवं विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन नारायण सिंह सेठ ने फीता काटकर तथा पहलवानों से हाथ मिलाकर इसका उद्घाटन किया । इस दंगल में लगभग 19 जोड़ी पहलवानों ने अपने दाव आजमाएं । उद्घाटन के मौके पर पहली कुश्ती धनंजय पहलवान गोरखपुर एवं आनंद पहलवान महाराजपुर बलिया के बीच 6 मिनट की कुश्ती हुई । जिसमें दोनों पहलवानो ने अपने-अपने दाव आजमाते हुए एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे । देखते ही देखते कुश्ती के आखिरी मिनट में आनंद पहलवान ने धनंजय पहलवान को पटकनी देकर विजय श्री का झंडा लहरा दिया। इसी तरह बलिया केसरी पहलवान राहुल एवं गाजीपुर के पहलवान संदीप के बीच 7 मिनट की कुश्ती हुई जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर है उमाशंकर पहलवान मोहम्मदाबाद गोहना एवं रविकांत पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें यह भी पहलवान बराबरी पर रहे इसी तरह मंगल पहलवान मोहम्मदाबाद एवं आनंद पहलवान देवपुर के बीच 4 मिनट की कुश्ती हुई दोनों पहलवान बराबरी पर रहे दिनेश पहलवान बलिया कृपा शंकर पहलवानी दौरा के बीच रोमांचक कुश्ती हुई परंतु बराबरी पर छूटे। इसी प्रकार कल 19 जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती लड़कर अपने-अपने दाग को दिखाई वहां पर जुटी भीड़ हरदा पर जोर-जोर से तालियां बजा रही थी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन नारायण सिंह सेठ ,हवलदार यादव पहलवान, श्याम देव यादव, (अजय), अजीत जायसवाल, चंद्रभूषण यादव, नीरज यादव, छोटू उर्फ़ रामप्रवेश, जयविंद कुमार, भोला यादव, एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा कुश्ती दंगल के समस्त पदाधिकारी संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0