डीएम एसएसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण, पोलिंग बूथों पर हो स्वक्षता और छाया पानी की पूर्ण बिबस्था, मतदान से पांच दिन पूर्व मतदान पर्ची वितरण सुनिश्चित करें बीएलओ : डीएम,
संबेदन सील पोलिंग बूथों पर रहेगी सुरक्षा की कड़ी विबस्था, एसपी

संबेदन सील पोलिंग बूथों पर रहेगी सुरक्षा की कड़ी विबस्था, एसपी
मड़ावरा/ललितपुर।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के दृष्टिगत गुरुवार को महरौनी विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 मतदान बूथों का निरीक्षण किया।
मतदान केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कम मतदान वाले बूथों पर बुलावा टोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदान से कम से कम पांच दिन पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची व वोटर गाइड उपलब्ध कराई जाए।
मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप से भी अपने मतदान केंद्र के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर लू हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जहां स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त नींबू पानी, शीतल पेयजल इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को बगैर किसी दवाओ के अपने पसंदीदाप्रत्यासी को मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मड़ावरा,रखवारा,धवा,गिरार,बड़वार, जैतुपुरा,गर्रौली समेत विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में रैंप, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, चार्जिंग पॉइंट इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को इस तरह बनाया जाए, जिससे मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्मिकों को भी उत्सव का अनुभव हो। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक,एसडीएम मड़ावरा,क्षेत्राधिकारी मड़ावरा,खण्ड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा,थानाध्यक्ष गिरार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


आर के पटेल



