WEBSTORY
निरीक्षणउत्तर प्रदेशप्रसासनराजस्व

डीएम ने तहसील के विभिन्न सरकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

डीएम ने तहसील के विभिन्न सरकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

 मऊ (मुहम्मदाबाद गोहना)

_______________

  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं बनियापार गांव में जल जीवन मिशन के तहत बने पानी की टंकी का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ कार्यालय में कमियां पाई। जिसको सही करने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।

20250815_154304

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बनियापार गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन पानी टंकी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता से जानकारी मांगी जिस पर उन्होंने 310 लोगों को पानी की सप्लाई दी जा रही है। पानी सप्लाई की पाइप में लीकेज पाए जान तत्काल सही करने का निर्देश दिया। पाइप सप्लाई के समय जो रास्ते खराब हो गए हैं उसे तत्काल सही करने का ग्राम प्रधान को निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील में पहुंचकर सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संग्रह कार्यालय, राजस्व, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, निर्वाचन कार्यालय, शौचालय, कंप्यूटर कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऊपर बने शौचालय में ताला बंद एवं बाहर गंदगी मिली। जिस पर कड़ा निर्देश दिया कि शौचालय को खोले और साफ सफाई ठीक रखें। निरीक्षण में उन्होंने पेट कार्य निर्धारित अवधि में पूरा कर लें। तहसील से निकलकर जिलाधिकारी ने चलीसवा गांव में स्थित अग्नि समन केंद्र के आवासीय भूमि का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवासीय भवन कब तक तैयार हो जाएगा इसकी कितनी एरिया है आदि की जानकारी सीएफओ से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में स्थित वृद्धाश्रम पहुचे। जहां पर उन्होंने वृद्धाश्रम में जीवन यापन कर रहे वृद्ध जनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना एवं प्रबंधक लछिराम प्रसाद को निर्देश दिया की सभी बुजुर्गों को समय-समय पर भोजन एवं स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। इस बीच क्षेत्राधिकार ने अपने कार्यालय एवं एसडीएम न्यायिक के कार्यालय के जर्जर भवन के छतों से टपक रहे बरसात के पानी एवं तहसील परिसर में हल्की सी बरसात में जल जमा हो जाता है की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने कहा कि तत्काल एस्टीमेट बनाकर भेजें। इस मौके पर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, उपजिलाधिकारी न्यायिक अवधेश चौहान, सीएफओ के वर्मा, क्षेत्राधिकार डॉ अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, नायब तहसीलदार गौरव शाह, कोतवाल रविंद्र नाथ राय, लेखपाल सत्यपाल सिंह ,सहित तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0