डीजे मामला; पद का दुरुपयोग करते हुए जाती से नफरत करने वाले टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा पर कार्यवाही बना चर्चा का विषय, डीआईजी पर भी उठे बचाव को लेकर सवाल
घिनौनी हरकत पर डीआईजी की ढीली कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है लोग, लोगों ने कहा एक ही जाती से होने पर अपनाई ढुलपुल कार्यवाही

चुरहट / सीधी (मप्र)
मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले के चुरहट की घटना,
जंहा एमपी पीएचई विभाग में तैनात आरएन पटेल रिटायरमेंट बीते 31 जनबरी को हुवा जिसको गांव और परिवार ये सदस्यों ने सेवानिवृत्त होने विदाई में लोगों ने डीजे बजा दिया,
डीजे की आवाज से ड्यूटी के टाइम सरकारी अवस्वमे सोते हुए पुष्पेंद्र मिश्रा टीआई साहब की नींद में खलल पड़जाने पर,
पहले तो बुजुर्ग और उनके साथियों को खूब गरियाया बुजुर्ग ने हाथ जोड़े मिन्नत की लेकिन मिश्रा जी की नींद खराब होने का गुस्सा इतना बढ़ गया कि डीजे वालों को बंद किया,मारपीट की और हाथ जोड़े खड़े रहे बुजुर्ग अपमानित करते हुए मुकदमा भी दर्ज कर दिया, जिसका वीडियो बड़ी तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ..
जिसके बाद मिश्रा जी लाइन अटैच कर दिया और एक साल की बेटन बृध्दि रोक दी,
मामले ने अब बड़ा मोड़ ले लिया ओबीसी महा सभा ने उठाते हुए बताया कि भाजपा सरकार में पटेल समाज और ओबीसी वर्ग के लिए सिर्फ निमित्य मात्र का ही न्याय मिलता है, उनका कहना कि मोहन यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए भी ओबीसी वर्ग के साथ सामंती सोच के ऐसे अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नही होने से समूची कुर्मी पटेल समाज व ओबीसी वर्ग में रोष ब्याप्त है,
साथ ही उन्होंने बताया कि टीआई ब्राम्हण समाज से होने व इसी के साथ डीआईजी भी ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते हुए उन्होंने कार्यवाही तो की पर कार्यवाही पर इंकित किया जाए तो देखकर लगता है उनकी कार्यवाही कहीं न कहीं ढीली कार्यवाही करते हुए उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। जिसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा जब तक एफआईआर दर्ज व निलंबित और गिरफ्तार नहीं कि जाती तब तक मामले को शांत नहीं पड़ने देंगे। क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने टीआई व ब्राह्मण होने के नाते जिस प्रकार भद्दी-भद्दी गालियां व पद का दुरुपयोग करते हुए बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाया उससे लगता है कि यह कुंठित मानसिकता का है जिसको उस पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं बनता है। वह पिछड़ी जाति व दलित आदिवासी लोगों से नफरत करते है। और उसी नफरत से उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए कार्यवाही की।
#MPNews #viralvideoシ #viralpost #viralchallenge
रिपोर्ट- आर के पटेल
संपादक, समाचार तक



