WEBSTORY
आयोजनधर्मपुलिसप्रसासनसामाजिक

दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न को लेकर सीओ एवं कोतवाल ने किया निरीक्षण

दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न को लेकर सीओ एवं कोतवाल ने किया निरीक्षण

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

पूरे पूर्वांचल में मुहम्मदाबाद गोहना की ऐतिहासिक दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने वाले मूर्ति आयोजन पंडाल बनाने में जुट गए हैं। ऐतिहासिक महालक्ष्मी पूजा पर 3 दिन तक चलने वाले भव्य मेले को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन जगह-जगह वॉच टावर लगाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस टावर के लग जाने से 3 दिन तक चलने वाले भव्य मेले में अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर ड्रोन कैमरे के माध्यम से बनी रहेगी। जिससे मेले में माताएं बहने बच्चे आसानी से मां लक्ष्मी की विभिन्न प्रतिमाओं का दर्शन कर पूजन अर्चन कर सकते हैं। जिसको लेकर रविवार को क्षेत्राधिकार डॉक्टर अजय विक्रम सिंह एवं कोतवाल रविंद्र नाथ राय अपनी पूरी टीम के साथ मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य बाजार ,विजय स्तंभ चौक, खैराबाद, वलीदपुर, आदि जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि विजय स्तंभ चौक, खैराबाद बाजार, एवं वलीदपुर में तीन वॉच टॉवर स्थापित किए जाएंगे। इस वॉच टावर से दीपावली पर्व पर लगने वाले ऐतिहासिक लक्ष्मी पूजा के मेले में भीड़भाड़ के बीच ड्रोन कैमरा चला कर अराजक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जाएग। वॉच टावर के लग जाने से मेले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इसकी नजर से नहीं बच सकेगा। पकड़े जाने पर ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐतिहासिक लक्ष्मी पूजा के मौके पर पूरे मुहम्मदाबाद गोहना सर्किल क्षेत्र में 270 माता लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। मुहम्मदाबाद कस्बे में कुल 53, खैराबाद में 41, वलीदपुर में 29, रानीपुर में 62 तथा चिरैयाकोट में 27 मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इन सभी प्रतिमाओं के पंडालून में भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन तैनात रहेगी। कस्बे के विजय स्तंभ के पास वॉच टावर की स्थापना कर पुलिस प्रशासन पूरे मेले पर तीसरी आंख से पुरी नजर रखेगी। निरीक्षण में चौकी प्रभारी कस्बा लाल साहब गौतम, अनुराग यादव ,अर्जुन यादव, मनसा चौरसिया, रामकिशोर, सहित महिला पुलिसकर्मी साथ रही।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0