WEBSTORY
आयोजनधर्म

देवरान में धूम-धाम से निकाली कलशयात्रा, राम धुन में झूमे नर और नारी 

देवरान में धूम-धाम से निकाली कलशयात्रा, राम धुन में झूमे नर और नारी 

मड़ावरा (ललितपुर)

____________________

मंगलवार को ग्राम पंचायत देवरान में धूम-धाम से निकाली अक्षत्र कलश यात्रा जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने बड़-चड कर हिस्सा लिया। और पूरे गांव में प्रभात फेरी मण्डल द्वारा राम धुन पर श्रीरामलला के भजनों के साथ प्रभात फेरी निकल कर पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलला के मंदिर बनने की खुशी में 22 जनवरी को मंदिरों में सुन्दर काण्ड पाठ के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे देश में खुशी का माहौल और सारा देश राममय हो गया है।इसी क्रम में ग्राम देवरान ने रामधुन के साथ मिलकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी पं. गुनसागर, राजेंद्र प्रसाद टोटे, रामजी राजा प्रधान नयागांव अरविंद्र सिंह, रूपसिंह, रोहित भोंडेले, गजेवेंद्र सिंह, बृजलाल पटेल, मकुन्द सिंह, डग्गी राजा, रविराजा, नीरज कुशवाहा, झल्लूराजा, कलू कुशवाहा, मानवेन्द्र सिंह, इंद्रपाल यादव, अमोल कुशवाहा, भज्जू बुनकर, अशू महराज, हीरालाल पाल, मोतीलाल कुशवाहा, ऋषि पटेल जन्टूराजा, सूरज कुशवाहा, जगन्नाथ केवट, कल्लूसेन, शिवाराजा समेत भारी संख्या में ग्रामवासी शमिल रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0