देवरान में सर्पदंश से हुई विवाहिता की मौत
देवरान में सर्पदंश से हुई विवाहिता की मौत

ललितपुर/मड़ावरा
______________________
बीते शनिवार को तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम देवरानखुर्द में सर्पदंश से एक विवाहिता की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सुनील बुनकर की 22 वर्षीय पत्नी रामादेवी जो शनिवार शाम घर के आंगन में घरेलू कामकाज निपटा रही थी इसी बीच सर्प द्वारा उसे काट लिया गया। घर वाले प्राथमिक उपचार की बजाय सारी रात झाड़ फूंक करवाते रहे। झाड़ फूंक से आराम ना मिलने पर घर वाले रविवार सुबह निकटवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के सरकारी अस्पताल वह रामादेवी को ले गए। डाक्टरों द्वारा हालात नाजुक बताई गई और प्राथमिक उपचार किया गया। शरीर में सर्प का जहर अपना काम कर चुका था इसी बीच उपचार के दौरान 22 वर्षीय रामादेवी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत रविवार को देवरान में ही उक्त विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताते चलें कि महिला के दो बच्चे हैं, जिसमें 4 साल का एक लड़का एवं 2 साल की एक लड़की है। उक्त घटना से ससुराल पक्ष और मायके पक्ष समेत ग्रामवासियों में दुःख का माहोल हो गया।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप



