WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशनिरीक्षणप्रसासनराज्यव्यापारसरकार

धान खरीद हेतु सात क्रय केंद्र बनाए गए

धान खरीद हेतु सात क्रय केंद्र बनाए गए

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

स्थानीय तहसील क्षेत्र में धान खरीद हेतु सात क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं जगदीश जब की सभी क्रय केंद्र पर प्रचुर मात्रा में बोर एवं सभी उपकरण भी मौजूद है मंगलवार को स्थानीय विपणन केंद्र सिगड़ी मैं किसान मुलायम निवासी कोटिया द्वारा 26 कुंतल 80 किलो किलो धान को केंद्र पर ले जाकर बेचा गया जबकि अन्य 15 किसानों का पंजीकरण किया गया पंजीकरण के पश्चात किसान अपने धा नको लेकर इस केंद्र पर आएंगे जबकि सरकार द्वारा निर्धारित ₹2300 प्रति कुंतल धान की खरीद का दर निर्धारित किया गया है विपणन केंद्र प्रभारी मोहम्मद इसरार अहमद ने बताया कि इस किसान का पैसा 48 घंटे के अंदर पीएमएस के माध्यम से इनके खाते में भी भेज दिया जाएगा जबकि सोमवार को एक किसान के माध्यम से धान खरीद की शुरुआत हो गई है उन्होंने अभी कहा कि हमारे यहां सभी संसाधन उपलब्ध है जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0