
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय तहसील क्षेत्र में धान खरीद हेतु सात क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं जगदीश जब की सभी क्रय केंद्र पर प्रचुर मात्रा में बोर एवं सभी उपकरण भी मौजूद है मंगलवार को स्थानीय विपणन केंद्र सिगड़ी मैं किसान मुलायम निवासी कोटिया द्वारा 26 कुंतल 80 किलो किलो धान को केंद्र पर ले जाकर बेचा गया जबकि अन्य 15 किसानों का पंजीकरण किया गया पंजीकरण के पश्चात किसान अपने धा नको लेकर इस केंद्र पर आएंगे जबकि सरकार द्वारा निर्धारित ₹2300 प्रति कुंतल धान की खरीद का दर निर्धारित किया गया है विपणन केंद्र प्रभारी मोहम्मद इसरार अहमद ने बताया कि इस किसान का पैसा 48 घंटे के अंदर पीएमएस के माध्यम से इनके खाते में भी भेज दिया जाएगा जबकि सोमवार को एक किसान के माध्यम से धान खरीद की शुरुआत हो गई है उन्होंने अभी कहा कि हमारे यहां सभी संसाधन उपलब्ध है जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



