
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
कोतवाली क्षेत्र के चक जाफरी गांव निवासी विवाहिता को दहेज में गाड़ी और पैसा न मिलने पर उसको मारपीट कर घर से निकला दिया विवाहिता ने शुक्रवार देर शाम दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।
थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर के कंचनपुर गांव निवासी लक्ष्मी देवी की शादी मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चक जाफरी गांव निवासी अमर पुत्र बृजभान के साथ 2019 में हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी विवाहित जब ससुराल आई तो उसके ससुराल वाले गाड़ी और पैसा कम मिलने पर ताना देने लगे कुछ दिन के बाद 17 जून 2023 को विवाहिता को मारपीट कर और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिए इस बीच विवाहित गर्भवती भी हो गई थी किसी तरह से विवाहिता अपने मायके कंचन पुर चली आई इसी बीच कुछ लोगों के सामने बातचीत के बाद विवाहित 5 अगस्त 2024 को अपने ससुराल आई इसके बाद फिर से ससुराल के पति अमर जेठ दिलीप देवर विकी ससुर बृजभान सास शीला ननद अंजलि दहेज का ताना देते हुए और लक्ष्मी तथा उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी और मारपीट कर घर से निकाल दिया विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति सास ससुर देवर जेठ ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट रही है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



