धवा गाँव में अवैध शराब बिक्री से त्रस्त महिलाएं पहुँचीं उपजिलाधिकारी कार्यालय, लगाया न्याय की गुहार
धवा गाँव में अवैध शराब बिक्री से त्रस्त महिलाएं पहुँचीं उपजिलाधिकारी कार्यालय, लगाया न्याय की गुहार — मड़ावरा से रिपोर्ट, ललितपुर जनपद

मड़ावरा / ललितपुर
मड़ावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले धवा गाँव में अवैध रूप से चल रही शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश मंगलवार को खुलकर सामने आया। गाँव से आयीं आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि गाँव में खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे पूरे गाँव का माहौल बिगड़ता जा रहा है।
महिलाओं ने शिकायती पत्र में बताया कि अवैध शराब की बिक्री के कारण गाँव के पुरुषों और यहाँ तक कि छोटे-छोटे बच्चों में भी नशे की लत बढ़ रही है। रोजाना शराब के नशे में धुत पुरुष घर आकर महिलाओं के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करते हैं। कई परिवारों में घरेलू हिंसा की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिससे महिलाएं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं।
शिकायत करने आईं ग्रामीण महिलाओं — गेंदा पत्नी फूलन, मीरा पत्नी शील, उमा पत्नी सुनील, पीडार बारी, रश्मि पत्नी तुलसी और ऊषा पत्नी अरविंद — ने बताया कि गाँव में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पहले भी कई बार पंचायतें हुईं हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। दबंग प्रवृत्ति के शराब विक्रेता पंचायत की बात मानने को तैयार नहीं होते, उल्टा विरोध करने पर महिलाओं और ग्रामीणों से मारपीट और गाली-गलौज पर उतर आते हैं।
महिलाओं ने शिकायत में विशेष रूप से सेवा उर्फ बलराम पुत्र देवी, सेवा पुत्र अम्बु, प्रेम पुत्र मुन्ना और शिवराज पुत्र मुलू के नामों का उल्लेख किया है, जिन पर आरोप है कि ये लोग गाँव में खुलेआम शराब बेच रहे हैं और लोगों को नशे की दलदल में धकेल रहे हैं।
महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया कि गाँव में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि यदि प्रशासन जल्द सख्त कदम नहीं उठाता, तो गाँव में हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं।
उपजिलाधिकारी मड़ावरा के नामित दिए ज्ञापन में तहसीलदार मड़ावरा ने महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने की बात कही है।
ग्रामीणों की माँग — अवैध शराब पर पूरी तरह लगे रोक, गाँव में लौटे शांति का माहौल।



