ध्यान भी नही है कब से नही हुई मड़ावरा के गाँव धवा में सफाई,
नालियों में जमा हो गई सिल्ट, बजबजा रही नालियाँ

ललितपुर
मड़ावरा विकास खण्ड के गांव धवा में हर तरफ गंदगी ने डेरा जमा लिया है। ग्रामीण मजबूरन गंदगी के माहौल में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीनों से सफाई नहीं हुई है। संबंधितों को जानकारी देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने गांव में सफाई कराने की मांग की है।
गांवों में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट है। ब्लॉक मड़ावरा के करीब 2000 से भी अधिक आबादी वाले ग्राम धवा की स्थिति भी ऐसी है। यहां तालमोहल्ला, देवहरे मंदिर के पास सहित गांव में महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। सार्वजनिक स्थान पर कूड़े के ढेर लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नालियां बजबजा रही हैं। हैंडपंप व सड़क के आसपास गंदगी फैली रहती है। नाली का गंदा पानी गांव के रास्तों पर बहता रहता है। इससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है विभाग के अधिकारी से कई बार शिकायत के बाद भी हालात में बदलाव नहीं आया। उन्होंने आशंका जताई कि गांव में सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है।
रिपोर्ट- आर के पटेल



