
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम लगभग तय हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है,
राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ द्वारा नाम प्रस्तावित होने के बाद भारतीयजनता पार्टी के खेमे की सीर्ष नेतृव द्वारा पार्टी में मजबूत पकड़ बनाने बाली रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के शतप्रतिशत अनुमान लगाया3 जा रहे है,



