दो फ़ाड़ों में बटे पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हुये एक , तहसील अध्यक्ष प्रियंक सराफ और प्रभारी के रूप में कृष्ण कुमार पांडे को चुना गया,
मतभेदों को भुलाकर तहसील मड़ावरा के पत्रकार हुए एक, अटल सभगार आयोजित कार्ड वितरण के दौरान दो फाड़ो में बटे पत्रकारों ने एक होकर प्रियंक सर्राफ को सर्व सम्मति से तहसील अध्यक्ष और कृष्ण कुमार पांडेय प्रभारी नियुक्त किया।

ललितपुर/मड़ावरा
अटल सभागार ब्लॉक परिसर मड़ावरा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित सभी ज़िला पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा संगठन की कार्यकारिणी संबंधित विचार रखे गए।
बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से मडावरा तहसील क्षेत्र के पत्रकारों में मतभेदों के चलते दो संगठनों की सदस्यता ग्रहण की गई थी, लेकिन प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों द्वारा किये गए प्रयास के कारण दोनों संगठनों के पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ली और कार्ड बनवाएं,
इस दौरान संगठन के जिला संरक्षक सुदामा प्रसाद दुबे द्वारा संगठन के सभी सदस्यों को मिलजुलकर और साफ छवि बनाकर काम करने की बात कही गई। वहीं जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता द्वारा कहा गया कि हमारे लिए कोई भी सदस्य किसी पदाधिकारी से छोटा नहीं है अपितु संगठन एक परिवार है और परिवार में सभी सदस्य समान होते हैं। तत्पश्चात मंच का संचालन कर रहे जिला महासचिव सम्राट सिंह बनाफर द्वारा तहसील स्तरीय कार्यकारणी के गठन की बात रखी गई। आपसी विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से तहसील ईकाई का गठन किया गया। जहां प्रभारी के पद पर कृष्ण कुमार पांडेय, अध्यक्ष के पद पर प्रियंक सर्राफ, महासचिव इंद्रपाल सिंह और राहुल श्रोती, वरिष्ट उपाध्यक्ष अजीज मुहम्मद, राकेश वैद्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार रजक, अभय प्रताप, मीडिया प्रभारी जितेंद्र पाल और वाहिद खांन फैज़ल, सचिव रामजी तिवारी और जाकिर मंसूरी एवं पवन राजा, सतीष नायक, रामकुमार पटेल, मजबूत सिंह, वीरेंद्र सेंगर को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। वहीं संरक्षक सुरेश मास्टर, दिनेश पस्तोर को बनाया गया। इस मौके पर जिला संरक्षक सुदामा प्रसाद दुबे, जिलाउपाध्यक्ष धनीराम तिवारी “राजू”, जिलामहासचिव प्रवेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक जैन अनौरा, जिलासचिव विजय सिंह सेंगर एवं जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र पुरोहित”शैलू”, भीष्म प्रताप सिंह अध्यक्ष तहसील इकाई ललितपुर, मानसिंह,रामगोपाल दुबे,वीरेंद्र सिंह गौर,वीरेन्द्र सिंह सेंगर,अमोल सिंह,मु.जाकिर मंसूरी,रामकुमार,प्रियंक सर्राफ, राहुल श्रोती,अनीश खान, रामकुमार पटेल (आर के),अजीज मोहम्मद, नूर निजाम,राजेश कुमार,गंगाराम नामदेव,राम जी तिवारी,राजीव कुमार,दीपक तिवारी,राकेश वैध,कमलेश,वाहिद खान फैजल,सुरेशचंद्र,कृष्णकांत तिवारी,राजपाल सिंह लोधी,समीर खान,नवल कुशवाहा, सतीश नायक,इंद्रपाल सिंह,अभय प्रताप सिंह,जितेन्द्र पाल,सोनू सोनी,जयकिशन, इमरान खान,सुनील मिश्रा, मुनब्बर राज,प्रकाश राय, रिजवान खान,कुलभूषण,रामबिहारी,दिनेश पस्तोर,पवन सिंह,राजेश त्रिपाठी,कृष्ण कुमार,माखन लाल,मजबूत सिंह राजपूत,अनिल जैन,विवेक कुमार जैन,मजबूत सिंह,प्रदीप सिंह,प्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आर के पटेल मड़ावरा / ललितपुर (उत्तर प्रदेश) #SamacharTak #LaharLive24News



