दो दिनों से नीम के पेड़ पर ग्यारह हजार बोल्टेज की लाइन झूल रही झूला,
उपकेंद्र पर तैनात जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान या कर रहे किसी बड़े हादसे का इंतेजार

महरौनी / ललितपुर
बीते कुछ रोज रात्रि के समय तेज हवा पानी आने के कारण महरौनी के ग्राम छायन में रोड के पास से निकली ग्यारह हजार बोल्टेज की लाइन पर एक नीम का पेड़ गिर गया जिसकी जानकारी गांव वालों ने बिधुत विभाग कर्मचारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा अभी तक लाइन को सही नही किया गया। दो दिनों पहले हुई तेज वर्षा और हवा के चलने से में नीम का पेड़ ग्यारह हजार बोल्टेज की लाइन पर गिर गया जो अभी तक लाइन पर झूला की भांति झूल रहा हैं। जिससे मुहल्ला वासियों और छोटे छोटे बच्चो को लाइन के नीचे से निकालना पड़ रहा तथा लोगों को लाइन के ऊपर से होकर निकलना पड़ रहा हैं।विधुत विभाग के अधिकारियो को जानकारी देने के बाद भी पेड़ लाइन पर लटक रहा हैं। इसे जल्द से जल्द ठीक नही किया गया तो कोई बडी घटना घटित हो सकती हैं अगर जिम्मेदार कर्मचारियों द्वार अपने मनमाने ढंग से लापरवाहियां होती रही तो जल्दी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। जिसका जिम्मा किसके सर रखा जायेगा ऐसा ग्रामीणों का सवाल बना हुआ है।
रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मडावरा)



