WEBSTORY
आयोजनखेलमनोरंजन

दो दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ समापन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की जयन्ती पर हुआ आयोजन

 

ललितपुर

 हॉकी के जादूगर दद्दा मेजर ध्यानचंदजी के जन्म दिवस 29 अगस्त खेल दिवस-2024 के अवसर पर स्थानीय स्पोर्ट्स एकेडमी में द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब, लायंस क्लब ललितपुर गर्व द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस दौरान बॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम सन्मति सराफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में आजम वेग, प्रमोद चौबे, गिरीश साहू, जितेंद्र शर्मा, शायर करीम असर ललितपुरी, शायर जहीर ललितपुरी बच्चों के अभिभावक प्रतिभागी खिलाड़ी व बच्चे उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों व वक्ताओं ने दद्दा मेजऱ ध्यानचंद की जीवन कालीन घटनाओं, अपने देश के लिए समर्पण भाव एवं उनके द्वारा भारत देश का नाम दुनिया में गौरवान्वित करने के लिए दिए गए हॉकी खेल में योगदान के बारे में जानकारी दी। दद्दा मेजर ध्यानचंदजी की हॉकी की जादुई कला के किस्से हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले किस्से सुनाते हुए देश का नाम रोशन करने के संबंध में विस्तार से विचार प्रकट किए। अतिथियों द्वारा विजेता विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया। बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतिम परिणामों में सब जूनियर बालिका वर्ग में अश्विका रजक विजेता व दीवा शर्मा उपविजेता रही। तीसरा स्थान ईवा शर्मा व चौथा स्थान अद्विका श्रीवास ने प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में महक खान विजेता व आध्या मालवी उपविजेता रही और एंजेल सोनी ने तीसरा व राजस्मिता ने चौथा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में समृद्धि विश्वकर्मा विजेता व अर्शिका खान उपविजेता रहीं। तीसरा स्थान इल्मा खान व चौथा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में स्वास्तिक शर्मा विजेता व समिक वरेया उपविजेता रहे और आरव वर्मा ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर बालक वर्ग में शानुल्लाह खान विजेता व आराध्य अग्रवाल उपविजेता रहे और तीसरा स्थान ओजस वेद ने पाया। सीनियर बालक वर्ग में अभिनव वर्मा विजेता व अनुग्रह लाल उप विजेता रहे तीसरा स्थान विकर्ष सिंघई ने और चौथा स्थान अनुरूद्ध ने प्राप्त किया। मुख्य निर्णायक जीशान सर, सहायक निर्णायक रोहित सोनी व नैंसी भार्गव को फस्र्ट वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ द्वारा अपनी संस्था की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। लाइन जज अर्शिका खान व इल्मा खान को पुरस्कार भी दिये गये। कार्यक्रम चेयरमैन ला.प्रमोद चौबे द्वारा इस चैंपियनशिप में सहायक निर्णायक रोहित सोनी, नैंसी भार्गव, लाइन जज अर्शिका खान, इल्मा खान को परिश्रम करने के लिए पारिश्रमिक राशि भी पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।

20250815_154304
फोटो –कार्यक्रम के दौरान मौजूद पदाधिकारी।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0