
मड़ावरा/ललितपुर
इलेवन टाइगर क्रिकेट क्लब डोंगरा खुर्द द्वारा स्व. श्रीमति रंजना देवी (पूर्व प्रधान) की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला सैदपुर एवं डोंगरा खुर्द के मध्य खेला गया जिसमें सैदपुर ने नौ विकेट से फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की।
डोंगरा कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उनका निर्णय गलत साबित हुआ पहले ही ओवर से लगातार विकटो पतन जारी रहा पूरी टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई। सैदपुर की तरफ से रामपाल ने तीन विकेट व रितिक नामदेव,धर्मेन्द्र साव,अंकित तिवारी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैदपुर टीम ने एक विकेट खोकर जीत हासिल की जीत में रितिक नामदेव ने 23 रन,प्रदीप सिंह 20 एवं धर्मेन्द्र साव ने 13 रनों का योगदान दिया।
पूरे टूर्नामेंट एवं फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर रितिक नामदेव को मैंन ऑफ द मैच एवं मैंन ऑफ दा सीरीज से नवाजा गया।
समापनकर्ता हिमांशु राजा एवं चन्दन सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित करने के उपरांत विजेता व उपविजेता टीम के कप्तानो को ट्रॉफी व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विजेता टीम से कप्तान इन्द्रपाल सिंह,रितिक नामदेव,धर्मेन्द्र साव,अंकित तिवारी,यशपाल,रामपाल,प्रदीप यादव,गंगा कुशवाहा,ऋषि राजपूत,देवेन्द्र कुशवाहा,आकाश रजक के अलावा आयोजन समिति से गब्बर सिंह,मंटू महाराज,नरेश यादव,महेंद्र सिंह,छोटू राजा,बहादुर सिंह,देवेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह मंजू मामा समेत सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



