दशहरा, दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर शांति समिति की बैठक
दशहरा, दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर शांति समिति की बैठक

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में मंगलवार को दशहरा, दुर्गा पूजा एवं रामलीला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने आयोजकों को निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा पंडाल और मूर्तियों की ऊंचाई मानक के अनुसार हो तथा डीजे पर शासनादेश के बाहर कोई भी अश्लील गाना न बजाया जाए।
उन्होंने कहा कि दशहरा मेले में माताओं-बहनों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी। इसके लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की घटना या दुर्व्यवहार होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने स्पष्ट किया कि अराजकतत्वों और खुराफाती लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा – “ये त्योहार आप सबके हैं, इन्हें आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं।”
बैठक में कोतवाल कमलकांत वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, अंजनी गुप्ता, लालजी वर्मा, गुंजन श्रीवास्तव, रामशरण चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



