WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासनस्वास्थ

एडीएम ने लगाई राहत चौपाल, तेज बारिश और बाढ़ से निपटने के दिए टिप्स, सांप बिच्छू से खुद को बचाएं

एडीएम ने लगाई राहत चौपाल, तेज बारिश और बाढ़ से निपटने के दिए टिप्स, सांप बिच्छू से खुद को बचाएं

मड़ावरा/ललितपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तेज बारिश, बाढ़ से राहत बचाव के लिए एडीएम अंकुर श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी मड़ावरा भूपेन्द्र यादव ने शनिवार को जनपद की मड़ावरा तहसील क्षेत्र के ग्राम धौरीसागर में राहत चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने लोगों को बाढ़ और अत्यधिक बारिश से बचने को लेकर जागरूक किया। बताया कि वह अपने पशुओं की बाढ़ और तेज बारिश में कैसे देखभाल करें। सांप बिच्छू और जहरीले कीटों से खुद को और बच्चों को कैसे बचाएं। इसके बारे में उन्हें टिप्स दिए गए। रेस्क्यू टीम के बारे में जानकारी दी गई। वह अपने जानवरों को किस तरह ऊंचे स्थान पर बांधकर उनकी सुरक्षा करें।

20250815_154304

रेस्क्यू टीम से रूबरू हो रहे गांव के लोग
एडीएम ने बताया कि अधिकारियों-कर्मचारियों को विशेष रूप से राजस्व कर्मी जो आपदा राहत हेतु सीधे तौर पर उत्तरदायी होते हैं। स्थानीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार आदि का परिचय ग्राम वासियों से कराया जा रहा है। इससे ग्रामवासियों को यह जानकारी रहेगी कि किसी भी आपदा के समय उन्हें किससे संपर्क करना है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ रोधी कार्यों के संबंध में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दे रहे हैं। साथ ही प्रबंधों की सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं,यह भी बताया जा रहा है।
बाढ़ एवं आपदा से बचाव के टिप्स
आपदा से निपटने के लिए उपजिलाधिकारी भूपेन्द्र सिंह यादव ने लोगों को कई टिप्स दिए। साथ ही कहा कि अपने पड़ोस में, जानने वाले लोगों और रिश्तेदारों के साथ प्रचार प्रसार करें, उन्हें बताएं कि आपदा आने पर कैसे अपने आप और परिवार को बचाया जा सकता है।
-बच्चों को तेज बारिश या बिजली के गरजने पर घर से बाहर नहीं जाना चाहिए।
-आपदा के समय सूखा खद्यान अपने पास रखा रखें।
-बाढ़ आने पर जिस रास्ते का पता नहीं हो, वहां से नहीं गुजरना चाहिए।
-गर्म पानी पीना चाहिए।
-पालतू पशुओं को ऊंचे स्थान पर ले जाना चाहिए।
-बारिश या बाढ़ के गंदे पानी से बच्चों को खेलने से रोकें।
इस अवसर पर तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0