ललितपुर
जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव यशवन्त कुमार सरोज ने राजकीय बालगृह (बालक) दैलवारा में विजिट की। एडीजे/सचिव यशवन्त कुमार सरोज ने विजिट के दौरान बालगृह में बालक कक्ष, पाठशाला कक्ष, भोजन-शाला का निरीक्षण किया। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी, एवं साफ-सफाई रखें। सुबह के भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। बच्चों की पढाई हेतु अध्यापक उपस्थित थे, जो बच्चों को पढ़ा रहे थे। बाल गृह में जो कमिंया पायी गयी उसे प्रभारी अधीक्षक को दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। विजिट के दौरान शिक्षक अनिल राठौर, शिक्षिका अर्चना जायसवाल, रोहित राठौर, विकास उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



