
ललितपुर
थाना मड़ावरा के ग्राम मानिकपुर में एकराय होकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। ग्राम मानिकपुर निवासी अन्तराम पुत्र रामलाल लोधी ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को उसके परिजन गांव में थे, इसी दौरान गांव में रहने वाला हल्के पुत्र बाबू अपने पांच अन्य साथियों के साथ एकराय होकर आ गये और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



