WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

एलपीजी शवदाह मशीन से महिला का निःशुल्क अंतिम संस्कार, मात्र दो घंटे में अस्थि विसर्जन के लिए सुपुर्द

एलपीजी शवदाह मशीन से महिला का निःशुल्क अंतिम संस्कार, मात्र दो घंटे में अस्थि विसर्जन के लिए सुपुर्द

ललितपुर

अनन्त सेवा ग्रुप की ओर से समाज सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया, जब 1 जुलाई को इलाइट मुक्ति धाम में एलपीजी शवदाह मशीन द्वारा एक गरीब महिला पूजा शर्मा (निवासी वार्ड नंबर 15) का निःशुल्क अंतिम संस्कार कराया गया।

पूजा शर्मा का लम्बे समय से इलाज चल रहा था और निधन की सूचना पार्षद मनमोहन चौबे द्वारा संस्था को दी गई। उनकी विशेष सहायता से पूजा शर्मा का अंतिम संस्कार उनके परिजनों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।
केवल 2 घंटे में अस्थियां परिजनों को सुपुर्द कर दी गईं।

20250815_154304

संस्था के महासचिव प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के मौसम में जब सूखी लकड़ियाँ उपलब्ध नहीं होतीं, तब एलपीजी शवदाह मशीन एक बेहतर और पर्यावरण अनुकूल विकल्प है। संस्था का यह सेवा कार्य पूरी तरह निःशुल्क है।

यह सेवा वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजीव खरे के नेतृत्व में रामचंद्र यादव (रामू) की सहायता से सम्पन्न की गई।
सहयोग देने वाले प्रमुख सदस्य:
सत्य नारायण शुक्ला, वासुदेव पटवा, मनमोहन जड़िया, डी.एस. विवेक, संजय डेयोडिया, भरत रिछारिया, सुलभ गुप्ता, दीपक सोनी, महेन्द्र सविता, विकास श्रीवास्तव, रामेश्वर मालवीय सहित संस्था के अन्य कार्यकर्ता।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0