WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

एमडब्ल्यूओ के बैनर तले गोमती हास्पिटल मे लगा रक्तदान शिविर, 2 दर्जन से अधिक समाजसेवियों ने किया रक्तदान,

एमडब्ल्यूओ के बैनर तले गोमती हास्पिटल मे लगा रक्तदान शिविर, 2 दर्जन से अधिक समाजसेवियों ने किया रक्तदान,

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)

रक्तदान महादान है इस मुहिम को आगे बढाने के लिए महापदमननद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (एमडब्ल्यूओ ) की जिला कमेटी के तत्वावधान में ब्लड बैंक गोमती हास्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सभासद अनिल कुमार (राजू पीको ) ,शिवदयाल शर्मा  (प्रांतीय महासचिव) अजीत  शर्मा (जिला उपाध्यक्ष ) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । एमडब्ल्यूओ के प्रांतीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इंसान के  रक्तदान करने से शरीर में नई स्फूर्ति व जोश आ जाता है ! जिसके साथ अपनी दिनचर्या प्रारंभ करने में अलग ही आनंद आता है । दीपक शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष प्रतापपुर कमैचा ) ने भी रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदाता जीवन दाता होता है । शिविर के माध्यम से रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से दुर्गेश कुमार शर्मा, राहुल पाल, सुनील यादव, दिनेश चन्द्र मौर्या, दीपक शर्मा, संदीप कुमार, राम अनुज यादव, ध्यानचंद, ओमप्रकाश मौर्या, जीतलाल, ललित शर्मा, दिलीप शर्मा, सुनील शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, संजय शर्मा,  ब्रह्माजीत शर्मा,  कुलदीप शर्मा, योगेन्द्र त्रिपाठी, सुनील कुमार यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के रंजीत कुमार शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), रवीन्द्र कुमार शर्मा  (कोषाध्यक्ष ), दलबहादुर शर्मा  (ब्लाक अध्यक्ष बल्दीराय ), मातादीन शर्मा  (तहसील अध्यक्ष लमभुआ ), श्रीकान्त शर्मा  (जिलाउपाधयक्ष अमेठी ), बद्री प्रसाद शर्मा  (तहसील संरक्षक जयसिंहपुर ) के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

20250815_154304
सुलतानपुर जिले के गोमती हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते सभासद
शिविर में रक्तदान करते समाजसेवी
रिपोर्ट- आर ए वर्मा
जिला ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0