
कटिहार / पूर्णिया
एनडीए गठबंधन द्वारा गुरुवार को आहूत बिहार बंद को कांग्रेस ने पूरी तरह असफल करार दिया। कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह बंद भाजपा का मात्र “चुनावी ड्रामा” है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा – “जब देश के प्रधानमंत्री विपक्षी नेताओं की माताओं पर मंच से कटु टिप्पणी करते हैं, तब क्या उन्हें मातृसम्मान का ख्याल नहीं आता? और आज जब उनकी ही माता के विषय में किसी ने टिप्पणी कर दी तो मातृप्रेम की भावना जाग उठी। यह दोहरा आचरण जनता देख रही है।”
जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा और रैली को बिहार की जनता ने अभूतपूर्व समर्थन दिया। उसी से घबराकर भाजपा बौखला गई और जनता का ध्यान भटकाने के लिए बंद का नाटक किया।
उन्होंने दावा किया कि इस तथाकथित बंद का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा और आम जनजीवन पूरी तरह सामान्य रहा। “बिहार की जनता भाजपा की मानसिकता को पहचान चुकी है और चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।”
🖋️ रिपोर्ट : प्रीतम चक्रवर्ती
प्रमंडल प्रभारी (पूर्णिया), कटिहार
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



