
निचलौल
महराजगंज
शीतलपुर पुलिस चौकी से उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता मय हमराह हेड कांस्टेबल पंकज चौहान व कांस्टेबल विवेक पांडे और एसएसबी शीतलपुर से बीओपी प्रभारी उ0नि0 जय किशन शर्मा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ,हेड कांस्टेबल अज्जू ए ,कांस्टेबल सुरेंद्र राम यादव द्वारा संयुक्त रूप से गस्त करने के दौरान पिलर संख्या 501/6 के 80 मीटर भारतीय सीमा में अज्ञात साइकिल सवारों द्वारा नेपाल से चाइनीज लहसुन लेकर अवैध तस्करी करके भारत में लाए जाने की सूचना पर एसएसबी और पुलिस टीम द्वारा दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो साइकिल सवार साइकिल और लहसुन छोड़कर भाग गए मौके से 46 बोरी लहसुन प्रत्येक का वजन 30 किलो कुल 1380 किलो लहसुन व 8 साइकिल बरामद किया गया। जिस पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीजर की कार्रवाई कर नियम अनुसार बरामद कर मय रिपोर्ट निचलौल कस्टम अधिक्षक के. एन. सिंह, कस्टम इंस्पेक्टर निचलौल अभय तिवारी कार्यालय को प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



