एसडीएम के समझाने के बाद किया गया टीकाकरण
एसडीएम के समझाने के बाद किया गया टीकाकरण

मऊ
मोहनदाबाद
कोतवाली क्षेत्र नगर पंचायत वलीदपुर में कुछ परिवारों द्वारा सात बीमारियों का सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लगवाने से इनकार कर दिया था जिसको बुधवार को एसडीएम के समझाने के बाद टीकाकरण किया गया।
नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला भीराउत्तरी कोट डीह वारा आदि कई मोहल्ले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात बीमारियों से बचने के लिएभ टीकाकरण कराया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत के मोहल्ले में कई परिवारों ने टीकाकरण करवाने से साफ मना कर दिया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई बार प्रयास किया इसके बाद भी परिवार टीकाकरण करवाने के लिए तैयार नहीं हुआ इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी से किया जिस पर एसडीएम ने मोहल्ले में पहुंचकर बचे परिवारों को समझा बूझाकर टीकाकरण करवाया उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि यह टीकाकरण सरकार द्वारा लगवाया जा रहा है जिसमें सात बीमारियों से बचाया जा सकता है जैसे खसरा बीपी टी डेंगू आदि खतरनाक बीमारियों से टीकाकरण होने के बाद बचा जा सकता है एसडीएम के समझाने के बाद सभी छूटे परिवारों ने टीकाकरण करवाया ।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक रामबदन राजभर सर्वेश कुमार रामकुमार यादव आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



