एसडीएम ने देवलास मेले के आयोजकों के साथ की बैठक
एसडीएम ने देवलास मेले के आयोजकों के साथ की बैठक

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
ब्लॉक क्षेत्र के देवलास में लगने वाले छठ के दिन मिले के आयोजनों के साथ मंगलवार देर शाम उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी क्षेत्रअधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह कोतवाली प्रभारी रवींद्रनाथ राय ने बैठक कर जानकारी लिया इस मौके पर एसडीएम ने मेला आयोजकों से छ दिवसीय लगने वाले मेले के बारे में सुरक्षा तथा साफ-सफाई को लेकर भी बातचीत किया उन्होंने कहा कि पूरे 6 दिन मेले में पुलिस प्रशासन मुस्तादी से तैनात रहेगी और आप लोगों का भी कर्तव्य है कि मेले में कहीं कोई गड़बड़ी न हो इस पर नजर रखे रहेंगे कोई भी परेशानी होती है तो पुलिस प्रशासन या हमको सूचना देने का कष्ट करेंगे समय से सूचना मिलने पर समुचित कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर मेला आयोजकों में अजय जायसवाल जय भीम कुमार संतोष सिंह विक्की पांडे प्रशांत गुप्ता शंभू नाथ मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



