
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
भगवान सूर्य देव की आराधना का महापर्व डाला छठ को लेकर तमसा नदी घाट पर साफ सफाई के लिए नदियों में गोताखोरों की तैनाती आदि तैयारी नगर पंचायत पूरी तरह तैयार है। तमसा नदी घाट पर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकार डॉ अजय विक्रम सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय, क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव मंगलवार को संध्या 4 बजे घाटों का निरीक्षण किया। छठ पर्व पर किसी भी प्रकार की पर्व पर कमी न रहे। जिसको लेकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया की अपनी-अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक तैनात रहेंगे। साफ सफाई सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग घाट पर नौका आदि को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड द्वारा तमसा नदी स्थित रामघाट पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की, तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी यह सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह पूर्व से ही घाटों की साफ सफाई की जा रही है। जिसे 5 नवंबर तक साफ सफाई अभियान पूरी तरह से कर ली जाएगी। तमसा नदी पर व्रत रखने वाली महिलाओं के स्वजन घाटों पर पहुंचकर अपने-अपने नाम की बेदियां तेजी से बनाई जा रही हैं। दूसरी तरफ शहीद चौक, विजय स्तम्भ चौक, चुंगी तिरहा, सब्जी मंडी आदि जगहों पर फल विक्रेता अपने-अपने फलों की दुकानों को विभिन्न प्रकार के फलों से खूब सजाने में जुटे हुए हैं, ताकि छठ पर्व पर बिक्री की जाएगी। जिससे डाला छठ के मौके पर महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो । जिसको लेकर नगर पंचायत की सफाई कर्मी पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर महेंद्र चौहान, गुंजन श्रीवास्तव, सुमंत यादव ,समेत नगर पंचायत के कर्मचारी भी तमसा नदी के तट पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट– अजीत पटेल (मऊ)



