कार्यवाहीउत्तर प्रदेशपुलिसप्रसासनराज्य
एसओजी टीम ने तीन लोगों को उठाया
एसओजी टीम ने तीन लोगों को उठाया

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
कोतवाली क्षेत्र रविवार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी तथा मोटरसाइकिल चोरी गीता हकीकत के क्रम में रविवार संध्या स्थानिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हालिमाबाद तथा मोहल्ला जमालपुर पोखरा स्थित इन स्थानों से तीन लोगों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ हेतु देर रात्रि जिला मुख्यालय को रवाना हुई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करहा तथा मुबारकपुर से हुई मोबाइल चोरी एवं अन्य स्थान से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी जिस पर यह यस ओ जी की टीम द्वारा तीन लोगों को आपकी कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है जिसको लेकर इन दोनों मोहल्ले में लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा की जा रही है और यह कहा जा रहा है कि यह दोनों लड़के निश्चित रूप से इस कार्य में शामिल थे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



