
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
कोतवाली की शुक्रवार रात्रि लगभग 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने कोतवाली का आवश्यक निरीक्षण किया अचानक पुलिस अधीक्षक के पहुंचते ही जहां पुलिसकर्मी परेशान हो गए वहीं उन्होंने सबसे पहले बीट बुक रजिस्टर सीसीटीएनएस कक्ष समस्त उप निरीक्षक की विवेचना कार्यालय महिला हेल्प डेस्क कार्यवाही रजिस्टर समाधान दिवस रजिस्टर गैंगस्टर तथा वांछित अपराधियों की सूची एवं गंभीर अपराधों हेतु बनाए गए रजिस्टर नंबर 8 का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने हवालात रसोई कक्ष कभी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तीनों थानों के थाना अध्यक्ष से जो भी पुराने मामले लंबित है उसे दो दिन के अंदर निस्तारण करने के निर्देश एवं अपने-अपने क्षेत्र में तैनाती विशेष रूप से होनी चाहिए निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक अपने पर संतोष व्यक्त किया इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह कोतवाल धर्मेंद्र सिंह कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी थाना अध्यक्ष कंचन मौर्य उप निरीक्षक अरुण सिंह लाल साहब गौतम फूलचंद यादव उमाशंकर सिंह समेत समस्त पुलिसकर्मी महिला कांस्टेबल उपस्थित रहे लगभग डेढ़ घंटे तक निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय को रवाना हुए।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



