WEBSTORY
आयोजनधर्मनिरीक्षणपुलिसप्रसासन

एसपी ने देवलास मेला एवं छठ को लेकर रामघाट राजघाट का किया निरीक्षण

एसपी ने देवलास मेला एवं छठ को लेकर रामघाट राजघाट का किया निरीक्षण

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

कस्बे के तमसा नदी पर लगने वाले छठ पर्व के मेले एवं राजघाट तथा रामघाट के घाटों का पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी ने कोतवाली क्षेत्र के देवलास स्थित मेले का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि तमसा नदी के घाटों पर लगने वाले छठ पर्व के भव्य मेले में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही साथ देवलस के मेले में आने-जाने वाले मार्गों पर अतिक्रमण न हो तथा मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के कंधों पर है। इसलिए मेले में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करें। लापरवाही पाए जाने पर निश्चित रूप से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जब तमसा नदी घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो देखा कि यहां पर सुंदरीकरण का कार्य अति सुंदर है इसके लिए उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड सराहना की। देवलास मेले का निरीक्षण में सबसे पहले सूर्यकुंड मंदिर और पोखरे का निरीक्षण किया। इसके बाद पूरे मेले का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि इस ऐतिहासिक मेले में कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। संदिग्धियो पर नजर बनाए रहे। इस मौके पर सीओ डॉ अजय विक्रम सिंह, कोतवाल रविंद्र नाथ राय, अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, सहित भारी मात्रा में पुलिस और महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही।

20250815_154304

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0