फिसलन भरे सर्विस रोड पर गिर रहे राहगीर
बरघाट पुल निर्माण में बरती जा रही लापरवाही

रोजाना दर्जनों गांवो के लोगों को हो रही परेशानी
मड़ावरा
विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत रोहणी बांध के बरघाट नाले पर करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे पुल निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। पुल के बगल से सही ढंग से सर्विस रोड़ नहीं बनने से राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मड़ावरा तहसील मुख्यालय तक आने के लिए रोजाना हंसरी, लिधौरा, गंगचारी, हंसरा, बम्होरी खुर्द, सीरोन, पिसनारी, गणेशपुरा, हिलगन समेत कई गांव के लोगों का आना जाना रहता है। लेकिन बरघाट पुल निर्माण के चलते उन्हें बगल से गुजरना पड़ता है। जहां पर सही ढंग से सर्विस रोड़ नहीं बनने के कारण काली मिट्टी फिसलन भरी हो गई है। जिसमें दो पहिया वाहन चालक आए रोज गिरकर घायल हो रहे। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। साथ ही तत्काल प्रभाव से सही सर्विस रोड़ बनाया जाए।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



