WEBSTORY
अपराधआयोजनकार्यवाहीदेशप्रसासनराजनीति

फतेहपुर में छात्रा की मौत पर गतिशील विश्व मौर्य परिषद (अखण्ड भारत) ने जताया आक्रोश

राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उठाई कार्यवाही की मांग

 

ललितपुर

जिला फतेहपुर की छात्रा प्रिया मौर्या के छेडख़ानी व मौत के मामले में नामजद लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने एवं मौर्य समाज के लोगों की हत्याओं का संज्ञान लिये जाने की मांग करते हुये प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद (अखण्ड भारत) के जिलाध्यक्ष धीरज कुशवाहा के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को भेजा गया। ज्ञापन में बताया कि फतेहपुर निवासी साहबपुर थाना किशनपुर के रहने वाली कक्षा 12 की छात्रा बस में जा रही थी। आरोप है कि बस चालक शिवचरण उर्फ मामा उससे छेड़छाड़ करता था। 23 सितम्बर को पीडि़ता के पिता ने कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह को जानकारी दी, जिस पर प्रधानाचार्य ने भी उसे डांटकर भगा दिया। बताया कि 25 सितम्बर को जब छात्रा बस में बैठने लगती है, तभी बस चालक गालियां की। छात्रा ने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी, लेकिन कार्यवाही नहीं हुयी। इससे आजिज आकर छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद गयी और घायल हो गयी। छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गयी। प्रकरण में संगठन ने सम्बन्धितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। वहीं उन्होंने दादुपुर के नीतेश मौर्य, तीर्थ मौर्य हाथरस की हत्या होने के प्रकरण की जांच कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, नंदराम कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, जानकी कुशवाहा, पर्वत सिंह, देवेन्द्र, सोनू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

20250815_154304
फोटो –डीएम को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0