WEBSTORY
आयोजनकार्यवाहीताज़ा ख़बरप्रदर्शनप्रसासनराजस्व

गाजियाबाद घटना को लेकर अधिवक्ताओं नेफुका पुतला

गाजियाबाद घटना को लेकर अधिवक्ताओं नेफुका पुतला

 मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के लोगों द्वारा गाजियाबाद जनपद के जिला जज एवं प्रशासन का वकीलों के साथ किए गए बर्बरता पूर्वक घटना को लेकर स्थानीय वकीलों में गुस्सा व्याप्त रहा जिसको लेकर मंगलवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अली अकरम के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की एवं गाजियाबाद के जिला जज तथा प्रशासन का पुतला दहन किया इस मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार महेंद्र राय महेश यादव संतोष श्रीवास्तव खालिद जमाल संजय शर्मा पवन श्रीवास्तव खुर्शीद अहमद आदि समस्त अधिवक्ता पुतला दहन के दौरान साथ रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0