
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के लोगों द्वारा गाजियाबाद जनपद के जिला जज एवं प्रशासन का वकीलों के साथ किए गए बर्बरता पूर्वक घटना को लेकर स्थानीय वकीलों में गुस्सा व्याप्त रहा जिसको लेकर मंगलवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अली अकरम के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की एवं गाजियाबाद के जिला जज तथा प्रशासन का पुतला दहन किया इस मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार महेंद्र राय महेश यादव संतोष श्रीवास्तव खालिद जमाल संजय शर्मा पवन श्रीवास्तव खुर्शीद अहमद आदि समस्त अधिवक्ता पुतला दहन के दौरान साथ रहे।

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)



