WEBSTORY
आयोजनदेशप्रदर्शनराज्यसामाजिक

गांधी जयंती पर नगर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गांधी जयंती पर नगर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

गांधी जयंती के मौके पर नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे विभिन्न मोहल्ले एवं गलियों में मुख्य अतिथि, नगर पंचायत कर्मचारी, सभासद, एवं सम्मानित लोगों ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर साफ साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नगर पंचायत कार्यालय पर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया। इसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि प्रांतीय परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश भाजपा छोटू प्रसाद ने नगर वासियों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने गली एवं आसपास फैले गंदगी को बराबर साफ रखें। जिससे फैल रही विभिन्न बीमारियों से आप बच सकते हैं। स्वच्छता पर सभी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों में झाड़ू एवं सभी सभासद, कर्मचारी, नगर के संभ्रांत नागरिक ने मोहल्ला गोलवार टोला, सैयदवाडा, टाउन मोंटेसरी विद्यालय में खाली पड़े मैदान में फैली गंदगी एवं विभिन्न गलियों में पहले गंदगी को साफ कर नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सभासद अली इमदाद जैदी, शैलेंद्र उर्फ गुंजन श्रीवास्तव, सुमंत यादव, राजकुमार गुप्ता, अजय कुमार मास्टर ,जयविंद कुमार, रामप्रवेश उर्फ छोटू ,शहजादे, नाजीर ,समेत नगर पंचायत कर्मी शामिल रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0