
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
शासन के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को तहसील के विभिन्न गांवों को चिन्हित कर गांव की समस्या गांव में ही समाधान के तहत ग्राम बनिया पार में एक चौपाल लगाकर गांव में रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी गई चौपाल में उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि विकास विभाग समाज कल्याण चिकित्सा पशु चिकित्सा जल जीवन मिशन विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन आदि विभागों से आए लोगों ने आई हुई विभिन्न समस्याओं को सुना और गांव पर ही मामले का निवारण भी कराया इस दौरान एसडीएम ने बताया कि गांव में टीकाकरण संचारी रोग एवं साफ सफाई है कि नहीं जिसको लेकर गांव का अवलोकन किया वहीं गांव के कुछ लोगों द्वारा राशन कार्ड से संबंधित वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन के बारे में बताया जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर मामले का समाधान कराया इस अवसर पर तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ग्राम प्रधान मुरलीधर सिंह पूर्ति निरीक्षक हर्षित राय राजकीय पशु चिकित्सालय के फार्मासिस्ट श्यामसुंदर सोनकर लेखपाल सत्यपाल सिंह समेत गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग इस चौपाल में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



