घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का हराकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज की,
घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का हराकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज की,

घोसी / जनपद मऊ
मऊ के घोसी उपचुनाव इंडिया और एनडीए की पहली लड़ाई कहीं जाने वाली घोसी विधानसभा उपचुनाव पर सपा ने जीत ली सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से हराया सुधाकर सिंह को 42759 वोट से जीत मिली यहां पर सपा पहले ही राउंड से बढ़त बनाई हुई थी सपा के सुधाकर सिंह को 124427 वोट मिले वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 81668 वोट मिल सके तीसरे नंबर पर सनाउल्लाह को 2570 वोट मिले इस सीट को जीतने के लिए भाजपा के करीब दो दर्जन से अधिक मंत्रियों की फौज ने प्रचार किया सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान ने जुलाई में इस्तीफा दे दिया इस्तीफा देकर वह फिर भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें इस सीट पर उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया वहीं सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया और लोगो द्वारा भाजपा के जीत के जो कयास लगाए जा रहे थे बो सब भाजपा प्रत्याशी के हारने के बाद झूठे साबित हुए औऱ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने घोसी उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर ली,
- रिपोर्ट- अजीत पटेल
- घोसी / जनपद मऊ
- #samachartak



