आयोजनउत्तर प्रदेशधर्मसामाजिक
गोविंद शरण कौशिक को मिला भारत न्याय पुरुस्कार
गोविंद शरण कौशिक को मिला भारत न्याय पुरुस्कार
ललितपुर
2020 में आई कोरोना महामारी में असहाय, गरीब, वंचित, शोसित एवं सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर सेवा देकर मिशाल प्रस्तुत की थी स जिस संदर्भ में आज नई दिल्ली में आयोजित एन.टी. जी. ओडीटोरियम में ग्राम कुम्हेडी (ललितपुर) निवासी गोविंद शरण कौशिक को,केंद्रीय सामाजिक न्याय व शासक्तिकरण मंत्री रामदास आठवले जी द्वारा भारत न्याय पुरुस्कार द्वारा सम्मानित किया गया स महामारी के दौर में जब हर कोई अपने आप को बचाने के लिए घर से बाहर नहीं निकलते थे उस समय इन्होंने सामाज हित में अपना संपूर्ण योगदान देकर जिले का नाम गौर्वांवित किया है। इस अवशर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व मुख्यमन्त्री व सांसद जगदंबिका पाल जी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की गरिमा मई उपस्थिति रही।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप



