WEBSTORY
कार्यवाहीपर्यावरणसामाजिकस्वास्थ्य

ग्राम भैंरा में डायरिया का प्रकोप अभी भी जारी

एसडीएम ने सीएचसी पहुंचकर डायरिया पीडि़त मरीजों का जाना हाल

  • डायरिया से तीन मासूमों की मौत से प्रशासन हाई अलर्ट

महरौनी (ललितपुर)

ब्लॉक महरौनी के गांव भैंरा में डायरिया से तीन मासू केएलमों की मौत होने से जिला प्रशासन की सांसें फूल गयी। जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट दिखाई दे रहा हैं। वहीं भैंरा गांव में अभी डायरिया का प्रकोप जारी है और डायरिया से पीडि़त मरीज लगातार सीएचसी इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। तीन मासूमों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद,उप जिलाधिकारी राजबहादुर ने ग्राम भैंरा पहुंच कर निरीक्षण किया और सहरिया बस्ती सहित 2 हैंडपंपों के डंडे निकलवा कर उनके बोरवैल के पानी का सैंपल जांच के लिए भिजवाया। वहीं 24 घंटे चिकित्सीय टीम को गांव में रहकर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया। आपातकाल में मरीजों को सीएचसी पहुंचाने के लिए 24 घंटे एक एंबुलेंस के लिए गांव में तैनात किया गया हैं।

 

डायरिया से पीडि़त मरीजों का मिलना जारी

20250815_154304

स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद ग्राम भैंरा में अभी भी हालात सामान्य होते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी के बाद भी गांव में डायरिया के मरीज मिल रहें हैं। घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक देकर मरीजों का इलाज कर रही हैं। वहीं गंभीर हालत में मरीजों का इलाज सीएचसी महरौनी में किया जा रहा हैं। गुरुवार की सुबह कार्तिक उम्र 2 वर्ष के लिए सीएचसी इलाज के लिए लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं।

एसडीएम ने सीएचसी पहुंचकर मरीजों का जाना हाल

उपजिलाधिकारी राज बहादुर ने गुरुवार को सीएचसी पहुंचकर कर डायरिया से पीडि़त मरीजों का हाल जाना और उनके परिजनों से बात कर अपने-अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई करने की अपील की। उसके बाद सीएचसी अधीक्षक एमपी सिंह से सभी डायरिया पीडि़त मरीजों की विस्तृत जानकारी लेकर समुचित इलाज मुहैया कराने के आदेश दिया।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0