WEBSTORY
आयोजनसामाजिकस्वास्थ्य

ग्राम पंचायत धौरीसागर में राहत चौपाल का हुआ आयोजन

ग्रामीणों को दैवीय आपदा और बचाव के प्रति किया जागरूक

सौंरई/मड़ावरा

_______________

शनिवार को तहसील क्षेत्र मड़ावरा की ग्राम पंचायत धौरीसागर में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता राहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें दैवीय आपदा एवं बाढ़ से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

राहत चौपाल में बताया कि मानसून के समय दैवीय आपदा की घटनाएं जैसे बाढ़ आकाशीय बिजली, सर्प दंश व डूब कर मौत आदि आपदा घटित हो रही है। इस सम्बन्ध में ग्राम वासियों को अपने मोबाइल में दामिनी व सचेत ऐप को डाउनलोड करने के लिए बताया गया। जिससे आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावित स्थानों को जाना जा सकता है। अपर जिलाधिकारी ने सर्प दंश के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी भी प्रकार का सांप काट ले तो घबराएं नहीं, पीडि़त के शरीर पर कोई भी कसाव वाली वस्तु जैसे बेल्ट, जूते की लेस आदि न बंधे रहने दें, इससे रक्तचाप बढ़ता है।

20250815_154304

पीडि़त व्यक्ति को झाडफूंक न कराकर तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराएं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा आने पर टोल फ्री नम्बर 112, 101, 1077, 1070 पर तत्काल सूचित करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान बाढ़ से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण बातों को ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान एसडीएम भूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार शैखआलमगीर, विद्युत उपखण्ड अधिकारी विनोद राजपूत, राजस्व कानूनगो मनोज कुमार पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0