WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशधर्म

ग्राम पंचायत सिरोन में धूमधाम से मनाया गया जलविहार पर्व – भक्ति और उल्लास से गूंजी गलियाँ

RK PATEL Journalist ,ग्राम पंचायत सिरोन में धूमधाम से मनाया गया जलविहार पर्व – भक्ति और उल्लास से गूंजी गलियाँ

मड़ावरा (ललितपुर)

थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरोन में परंपरागत जलविहार पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। ग्रामीणों ने पूर्व में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी, जिसके अनुसार आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्यारस की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी भगवान का भव्य विमान निकाला गया। शोभायात्रा राम-जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर गांव की प्रमुख गलियों और चौराहों से गुजरते हुए पिपरी घाट पहुँची, जहाँ भगवान का जलविहार किया गया। इसके बाद पुनः नगर भ्रमण कर शोभायात्रा संपन्न हुई।
इससे पूर्व पूरे गाँव में सफाई अभियान चलाया गया। प्रत्येक गली, चौराहे को सजाया गया और घर-घर के दरवाजों पर बंधनवार बांधी गई, जिससे वातावरण पूर्णतः धार्मिक और उत्सवमय बना रहा।
रात्रि में कीर्तन और भजनों का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों और ग्रामवासियों ने भक्ति रस से उपस्थित जनों को सराबोर कर दिया। आयोजन में सर्व समाज की सक्रिय भागीदारी रही और पूरे गाँव ने एकजुट होकर परंपरा को जीवंत किया।

20250815_154304

By- RK PATEL Journalist
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0