
महरौनी (ललितपुर)
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम मिर्चवारा के ग्राम वासियों ने कोटेदार के खिलाफ राशन न देने के साथ-साथ राशन कालाबाजारी कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है उप जिलाधिकारी महरौनी को दिए ज्ञापन में कोटेदार की दबंगी और भ्रष्टाचार की शिकायत की लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें 7माह से राशन नहीं दिया गया है जिससे उन्हें खाने के लाले पड़ गए। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजना के द्वारा उन्हें फ्री राशन मिलता था पर गांव निवासी कोटेदार द्वारा खाद्यान्न में बड़ा भ्रष्टाचार किया जाता है ग्रामीणों का अंगूठा लगाने के बाद नेट पर समस्या जैसी गलत सूचना देकर लाभार्थियों को राशन विक्रेता दुकान से भगा देता है ज्ञापन में ग्राम प्रधान समेत दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

रिपोर्ट– रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)



