WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशपर्यावरणब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने बनगुंवा में किया गया वृक्षा रोपण,

पौधारोपण कर मौजूद लोगों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

मड़ावरा (ललितपुर)

सरकार के निर्देशानुसार देश को हरा भरा एवं पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने के शनिवार को विकास खण्ड मड़ावरा की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पौध रोपण का कार्य किया गया,सभी ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार पौध रोपण का कार्य किया जाना था। उसी क्रम में
ग्राम पंचायत वनगुंवा में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत उल्दना में ग्राम प्रधान श्री बाई की मौजूदगी में पौध रोपण का कार्य किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। इसलिए प्रकृति को हराभरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्रतिवर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
ग्राम पंचायत वनगुंवा में स्वर्गीय मोती लाल अवस्थी अमृत सरोवर एवं स्वर्गीय मंगल पांडेय अमृत सरोवर पर भी पौध रोपण का कार्य किया गया एवं विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान मुन्ना लाल,पूर्व प्रधान धनप्रसाद यादव,रोजगार सेवक करन यादव,पंचायत सहायक रामकुमार, पवन यादव महेंद्र यादव अध्यापक ,काशीराम यादव,मलखान, समारू,लक्ष्मण,प्रान सिंह,रविन्द्र ,चंद्रभान,राजू, शोभरन सिंह,ब्रजलाल कुशवाहा, हम्मीर,राकेश,भैयालाल,जगभान,देवेंद्र सोनू कुशवाहा एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

20250815_154304

 

रिपोर्ट- रामकुमार कुशवाहा
तहसील मड़ावरा, 
#SamacharTak
#LaharLive24News

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0