ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
शहीद चौरहा रोडवेज स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्म सिंह गौतम एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मऊ के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने फूल मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने अपने संबोधन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह देश का एकमात्र संगठन है जिसका एक प्रतिनिधि जिला अधिकारी की अध्यक्षता वाली स्थाई समिति की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेता है। उन्होंने संगठन की भूमिका को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने संगठन के प्रयासों की सराहना किया। कार्यक्रम में आए सभी पत्रकार एवं संभ्रांत लोगों का तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर महामंत्री अनंत प्रताप आजाद, राजेश जायसवाल, संतोष जायसवाल ,रमेश यादव खुर्शीद कमाल अंसारी, प्रमोद विश्वकर्मा, दूधनाथ चक्रवर्ती, राजीव शर्मा, खुर्रम रिजवान, अजीत पटेल, हारुण खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



