ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग, जलभराव से योगी नगर अहिमाने के वासियों का आना-जाना हुआ दुश्वार,
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग, जलभराव से योगी नगर अहिमाने के वासियों का आना-जाना हुआ दुश्वार,
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)
भीषण बारिश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है ! क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित विकास क्षेत्र दूबेपुर अंतर्गत अहिमाने बाजार के योगी नगर मार्ग में भारी जलभराव के चलते लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है ! हालत यह है कि बीच सड़क पर लगभग 1 फीट तक पानी भर गया है जिसके चलते लोगों को मजबूर होकर पानी के बीच आना जाना पड़ रहा है ! जिसके चलते मोहल्ले में संक्रमण बीमारियों के फैलने तथा विषैले जीव जंतुओं के काटने का खतरा भी बढ़ गया है ! जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने ऑनलाइन आइजीआरएस पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार की है, लेकिन आज तक इस गंभीर समस्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ! थकहार कर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिले के सांसद मेनका संजय गांधी से भी की जिसके बाद सांसद ने ग्राम प्रधान रामराज वर्मा से बात के बाद समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया ! लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है ! क्षेत्र के लोग प्रतिदिन भगवान भरोसे पानी के बीच से आने जाने को मजबूर हैं ! इस समस्या को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप चौधरी, संतोष तिवारी, जयसिंह यादव, राजेश यादव, अमित कुमार पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने जिला अधिकारी जगजीत कौर से जलभराव की समस्या के निदान की मांग की है !


रिपोर्ट- आर ए वर्मा जिला ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर #samachartak #LaharLive24news "



