WEBSTORY
आयोजनपत्रकारिता

ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष का बलिया से लखनऊ जाते समय मुहम्मदाबाद में हुआ स्वागत

ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष का बलिया से लखनऊ जाते समय मुहम्मदाबाद में हुआ स्वागत

मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) बलिया से लखनऊ जाते समय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार श्रीवास्तव जी का मंगलवार को दोपहर में शहीद चौक के निकट ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना के कार्यालय पर पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

इसके पश्चात उन्होंने संगठन के कार्यालय पर पहुंचकर पत्रकार एकता एवं उनकी मजबूती पर बल दिया।

20250815_154304

उन्होंने ग्रापए के सभी पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी पदाधिकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं, इसी तरह आगे भी इस संगठन से मजबूती से जुड़े रहें। यह संगठन प्रदेश के साथ-साथ देश का बहुत ही मजबूत संगठन है,उन्होंने कहां की आप सभी साथी विभिन्न बड़े-बड़े अखबारों से जुड़े हुए हैं, उन सभी अखबारों में ईमानदारी पूर्वक कार्य करें और विशेष रूप से इस संगठन को इसी तरह मजबूत बनाए रखें। आप पत्रकार बंधु एक होकर अपने कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद,तहसील महामंत्री अनंत प्रताप आजाद, संतोष कुमार जायसवाल,राजेश जायसवाल,रमेश यादव,खुर्शीद कमाल,हारुन खान,दूधनाथ चक्रवर्ती,राजीव शर्मा,कौशल कुमार,अजीत पटेल,प्रमोद विश्वकर्मा,ख़ुर्रम ख़ान समेत तहसील के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0