ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष का बलिया से लखनऊ जाते समय मुहम्मदाबाद में हुआ स्वागत
ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष का बलिया से लखनऊ जाते समय मुहम्मदाबाद में हुआ स्वागत

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) बलिया से लखनऊ जाते समय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार श्रीवास्तव जी का मंगलवार को दोपहर में शहीद चौक के निकट ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना के कार्यालय पर पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
इसके पश्चात उन्होंने संगठन के कार्यालय पर पहुंचकर पत्रकार एकता एवं उनकी मजबूती पर बल दिया।
उन्होंने ग्रापए के सभी पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी पदाधिकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं, इसी तरह आगे भी इस संगठन से मजबूती से जुड़े रहें। यह संगठन प्रदेश के साथ-साथ देश का बहुत ही मजबूत संगठन है,उन्होंने कहां की आप सभी साथी विभिन्न बड़े-बड़े अखबारों से जुड़े हुए हैं, उन सभी अखबारों में ईमानदारी पूर्वक कार्य करें और विशेष रूप से इस संगठन को इसी तरह मजबूत बनाए रखें। आप पत्रकार बंधु एक होकर अपने कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद,तहसील महामंत्री अनंत प्रताप आजाद, संतोष कुमार जायसवाल,राजेश जायसवाल,रमेश यादव,खुर्शीद कमाल,हारुन खान,दूधनाथ चक्रवर्ती,राजीव शर्मा,कौशल कुमार,अजीत पटेल,प्रमोद विश्वकर्मा,ख़ुर्रम ख़ान समेत तहसील के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)



