
ललितपुर
____________________
ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन एवं वार्ड नं0- 18 नजई बाजार सुभाष पुरा के पार्षद, आलोक मयूर जैन एवं वार्ड नंबर 17 सिविल लाइन द्वितीय के पार्षद कुंदन पाल के द्वारा शासन आदेशों के तहत गरीब असहाय, एवं विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क कम्बल वितरण किया गया, अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को कम्बल मिलने से जहाँ उनके अन्दर खुशी ही लहर दौड़ गयी है तो वहीं वास्तविक व्यक्ति को कम्बल मिलने से शासन का आदेश क्रियान्वन हुआ।
उक्त अवसर पर पार्षद अफजुल रहमान, जगदीश यादव, कुन्दन पाल के अलावा दैनिक सांन्ध पहल ब्यूरो चीफ पं० महेश प्रसाद शर्मा, पाल समाज के अध्यक्ष करन पाल, विक्रम सिंह परमार, सोनू पटेरिया, कृष्णा शर्मा भा०ज०पा० के नगर मंत्री, राहुल तिवारी, गिरधर शर्मा, रामलाल प्रजापति एवं सुरेन्द्र पाल उर्फ रिंकू
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ,वैभव प्रधान, स्वदेश गोयल ,गैरेज प्रभारी अमित कुमार ,निशांत जैन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप के साथ सुरेंद्र सपेरा (ललितपुर)



